Share this News
कोरबा पाली 19 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में जनजातीय समाज के गौरवशाली ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। सर्वप्रथम रानी दुर्गावती,वीर गुण्डाधुर,बिरसा मुण्डा,शहीद वीर नारायण सिंह आदि के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य के द्वारा समस्त अतिथियों के प्रति स्वागत उद्बोधन किया गया और कार्यक्रम विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया गया।
मुख्य वक्ता पूर्व युवा आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उइके ने कहा कि देश में जनजातीय वीर- वीरांगनाओं के बलिदान की कई भूमि है,जिसे प्रणाम करने की इच्छा करता है।नई पीढ़ी को इसकी जानकारी होनी चाहिए।हम अपनी परंपराओं और ज्ञान को भुलाते जा रहें हैं।इस ज्ञान परंपरा को पुनर्जीवित कर भावी पीढ़ी तक ले जाने की जरूरत है। और जब आधुनिक शस्त्र नहीं थे,तब भी जनजातीय समाज अपने परंपरागत अस्त्रों से देश की आजादी के लिए लड़ा। हम फिर से उस इतिहास को जानने का प्रयास कर रहे हैं। इसे वर्तमान युवा पीढ़ी भी जाने और लोगों को बताए। कार्यक्रम में बोधराम कंवर, छोटे लाल पटेल, श्रवण यादव, अखिलेश पांडेय, अनिल पांडेय,मूर्ति सर, तिर्की सर,कंवर मैडम उपस्थित रहे।