Share this News
रायपुर : खमतराई थाना क्षेत्र से ताजा मामला सामने आया है। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक युवक वैभव यादव अपने दोस्त आनंद के साथ बाल कटाने रात 8.30 बजे यूनिक सेलून श्रीनगर गया हुआ था। जब बाल कटा के बाहर निकला तो टी ओम बाहर खड़ा था। पुरानी रंजिश को लेकर उसके ऊपर हमला कर दिया जो कि वीडियो में दिख रहा है।
जिससे वैभव यादव की सिर में गहरी चोट लगी थी तो उसके दोस्तों ने तत्काल उसे हास्पिटल में भर्ती कराया। आरोपी अभी फ़रार है। पुलिस ने टी ओम के खिलाफ अपराध क़ायम कर लिया है। और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना स्थल के पास लगे CCTV कैमरे में यह वारदात क़ैद हो गई।