Share this News

कोरबा : टीपी नगर के पाम मॉल से अर्ध रात्रि में एक युवक लहूलुहान हालत में निकला, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बारे में बताया गया है कि युवक बार से निकलते समय सीढ़ियों पर गिर पड़ा और सिर में चोट लगी।संजीवनी 108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी पहचान और अन्य जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया जा रहा हैं कि वह बार में गया था और वहां से निकलते वक्त वहीं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। आनन-फानन में इसकी सूचना संजीवनी 108 एम्बुलेंस दी गई। सिर में चोट लगने से घायल हुए शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी हैं।