Share this News
रजकम्मा- 17 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)
विद्यालयीन बच्चों के हृदय में देशभक्ति की भावना भरने के लिए वीरगति प्रोजेक्ट अंतर्गत छात्र-छात्राओं के मध्य कविता,चित्रकला,
निबंध एवम वीरांगनाओं के पोशाक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई।जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती
, अहिल्याबाई होल्कर, पद्मावती और सरोजनी नायडू के वेशभूषा में उनके जीवन की झांकी को जीवंत करती छात्राएं विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम में कुमुदिनी राम,कमलेश्वरी साहू,पुष्पक साहू ,विनोद जायसवाल और कुश बघेल का सराहनीय योगदान रहा।