Share this News
कोरबा/पाली 14 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)
धार्मिक यात्रा के लिए भारत से बेहतर स्थान कोई हो ही नहीं सकता और भारत में जन्मा व्यक्ति अगर भारत वर्ष के स्मरणीय तीर्थ स्थल का दर्शन लाभ प्राप्त कर लेता है तो उसे जीवन मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती है, और यही कारण है की अपने क्षेत्र वासियों को धार्मिक यात्रा के माध्यम से भारत वर्ष के विभिन्न देव स्थानों का का दर्शन,पवित्र नदियों में स्नान आदि का बीड़ा पाली निवासी श्रीहरि शर्मा ने लिया है, श्री शर्मा जी ने अब तक 109 धार्मिक यात्रा करा चुके है और आने वाले 16 अक्टूबर को 110 वें यात्रा के लिए अपने सहयोगियों सहित क्षेत्र के धर्म प्रेमियों के साथ रवाना होंगे, 13 दिवसीय यात्रा बजरंग चौक पाली से 16 अक्टूबर को सर्वसुविधा युक्त स्लीपर बस के माध्यम से निकलेगी जिसकी वापसी 28 अक्टूबर को होगी , यात्रा के दौरान मां शारदा देवी मंदिर मैहर,चित्रकूट धाम (मंदाकिनी स्नान,हनुमान धारा,गुप्तगोदावारी), काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन,गंगा स्नान,मानस मंदिर, सतामणि,लव कुश जन्म स्थली भदोही,गोरखपुर रुद्रपुर,दूधेश्वर नाथ महादेव, चंद्रिका देवी सिद्ध पीठ लखनऊ,सीतापुर, नैमीसारण्य,चक्रतीर्थ, लखिमपूर खीरी स्थित छोटा काशी कहे जाने वाले गोला गोकर्णनाथ महादेव मंदिर, हरिद्वार और ऋषिकेश में हर की पौढ़ी,गंगा स्नान, मंशा देवी,शांति कुंज,राम लक्ष्मण झूला आदि धार्मिक स्थानों का दर्शन कराया जाएगा और वापसी में दिल्ली भ्रमण का भी कार्यकर्म है यात्रा हेतु 14031 रु शुल्क निर्धारित किया गया है जिसमे स्लीपर कोच बस,ऑटो, गाइड,भोजन,धर्मशाला आदि सभी सुविधाएं शामिल है।
सुरेंद्र सिंह ठाकुर पाली