Share this News

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अति0 पुलिस अधीक्षक कोरबा यूबीएस चैहान, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भुषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में चौकी प्रभारी उप निरी० महासिंह धुर्वे एवं हमराह स्टाफ सउनि. छेदीलाल जाटवर, प्र०आर० 353 विनोद कुमार, प्र०आर० 174 गुरूवार सिंह, मप्रआर0 374 ममता साहू, आर0 168 कृष्णा पटेल, 562 अजय महिलांगे, 721 करन कंवर, 129 चंदन यादव म०आर० 893 इंदू माथूर तथा आबकारी विभाग के एडीओ रमेश कुमार अग्रवाल के टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम बुंदेली में शराब रेड की कार्यवाही की गई जिसमें निम्न आरोपियों के कब्जे से अवैध महुआ कच्ची शराब एवं महुआ लहन जप्त की गई एवं आबकारी एक्ट की तहत कार्यवाही की गई तथा आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।