Share this News
जिला पंचायत सदस्य रामेश्वरी विजय बहादुर सिंह जगत नव निर्मित मंच का किए उद्घाटन
कोरबा पाली 3 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)
: ग्राम पंचायत सपलवा में जिला पंचायत सदस्य रामेश्वरी विजय बहादुर सिंह जगत ने मंगलवार को नव निर्मित सांसकृतिक मंच एवं दुर्गा गणेजी मंच का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस उद्घाटन के मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामेश्वरी विजय बहादुर सिंह जगत ने स्थानीय लोगों को अपने संबोधन में कहा जन प्रतिनिधि होने के नाते उन्हें सबका साथ चाहिये जिससे क्षेत्रीय समस्याओं को हल करने में आसानी हो.उन्होंने कहा लोगों ने जो उन पर दायित्व सौंपा है उस पर वो सौ प्रतिशत खरा उतरेंगे.उन्होंने कहा मुझे खुशी है
कि मंच बनते ही इसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा विराजमान हो रही है। इस नवरात्र में ग्रामीणों ने सभी वर्गों की जन सहयोग से मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर रहे हैं। नौ दिनों तक हर वर्ग अपने-अपने स्तर पर माता की सेवा में जुटेंगे ।इस नवरात्र उत्सव में श्रद्धा भाव के साथ डूब कर मां की भक्ति में लीन रहेंगे। सुख शांति व जीवन की खुशहाली की कामना लिए माता की सम्मुख अर्जी करेगें। सुबह शाम माता के भक्ति गीतों की मधु ध्वनि से समूचा वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो नौ दिनों तक इस मंच के माध्यम से बच्चों और युवाओं को कला संस्कृति निखारने का अवसर मिलेगा यह सांसकृतिक मंच आप सभी गांव वालों को मिला है विजय बहादुर सिंह जगत ने कहा आने वाले समय में हर संभव गांव की मांगों को प्राथमिकता के साथ सहयोग दिया जाएगा ,
ज्ञात हो कि ग्राम सपलवा में जिला पंचायत विकास योजना द्वारा बनाये गये सांसकृतिक मंच का उद्घाटन किया गया.मंच निर्माण में योजना मद से छ: लाख रुपये दिये गये.मौके पर सरपंच खुशबू ललित सिंह,जनपद सदस्य राजकुमार कंवर,राजेश ठाकुर,सुरेंद्र सिंह ठाकुर,शंकर दीवान,संतराम पटेल,आशित कुमार उपसरपंच , पंचराम, कृपाराम ,बंधुराम ,धनीराम, हेमराज ,रामकुमार ,राजकुमार, होरीलाल ,कैलाश ,संतराम ,शिव कुमार ,प्रीतम लाल ,रामचरण, शुकलाल समेत नोहर सिँह शामिल रहे।