Share this News

जांजगीर : कचरे से भरे कुएं में गिरकर 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह कुएं के पार में आज सुबह बैठे थे। अचानक बैलेंस बिगड़ने से वह नीचे गिर गए। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव निकाला। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जांजगीर जिले के कचहरी चौक में 52 वर्षीय योगेंद्र शर्मा पिता बंसीलाल शर्मा जय भारत स्कूल के पीछे निवास करते थे। वे पूर्व में 12वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर नौकरी करते थे। जिसे उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। आज सुबह 8 बजे कोऑपरेटिव बैंक के सामने स्थित वर्षों से बंद कचरा से भरे कुएं में गिर कर उनकी मौत हो गई।