Share this News

सूरजपुर : क्या कोई मृत व्यक्ति किसी के साथ मारपीट कर सकता है? भले आपको यकीन न हो लेकिन ऐसा हुआ है। आपको जानकर और भी हैरानी तब होगी जब ये जानेंगे कि मार खाने वाले लोगों ने एसपी के पास पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है। मारपीट करने वालों की मौत हो चुकी इस बात का खुलासा तब हुआ जब एसपी के आदेश के बाद पुलिस की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। तो चलिए समझते हैं क्या है पूरा मामला?

दरअसल मामला सूरजपुर जिले के लटेरी थाना क्षेत्र का है, जहां 9 सितंबर को सीताराम नाम का व्यक्ति सूरजपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर गांव के राम प्रसाद, रामधन सहित 11 लोगों के खिलाफ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला एसपी ने लटेरी थाना पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला एसपी के निर्देश के अनुसार पुलिस की टीम जांच में जुट गई और सही तथ्य जुटाने गांव पहुंची। गांच पहुंची पुलिस के तले जमीन खिसक गई जब उन्हें पता चला कि मारपीट के आरोपी राम प्रसाद और रामधन की तो साल 2020 और 2021 में ही मौत हो चुकी है। पहले तो पुलिस वालों को ये लगा कि परिवार वाले आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब मृतक के परिजनों ने मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाया तो उनके होश फाख्ता हो गए।

ऐसे में पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह था कि जिनकी मृत्यु 4 वर्ष पूर्व हो चुकी है वह किसी के साथ मारपीट कैसे कर सकते हैं? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं मृतक के परिजन शिकायतकर्ता पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।