Share this News
कोरबा : त्योहार सीजन के मध्य नजर शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के सामने कई चुनौती है। इस पर काम किया जा रहा है। बताया गया कि पिछली रात्रि पुलिस की टीमों ने कोरबा और कटघोरा के बस स्टैंड पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर चलने वाली बसों की जांच की गई और 30 से अधिक यात्रियों के सामान को चेक किया गया। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही का उद्देश्य यह है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वाले लोग किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान तो नहीं ले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अगले महीने तक जारी को जारी रखा जाएगा।