Share this News

CG Train Cancel: रेलवे यात्रियों की एक बार फिर से परेशानियां बढ़ गई है। रायपुर से होकर चलने वाली नौ ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस रूट से चलने वाली नौ मेमू स्पेशल पैसेंजर को रद्द किया गया है। दरअसल, भाटापारा–हथबंध सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी। इसके वजह से ट्रेनें रद्द की गई है। 

रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के कामों को जल्द पूरी करने कि कोशिश की जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत भाटापारा–हथबंध सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण किया जा रहा है। जिसके बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी। 

इस काम के लिए 26, 27 और 29 सितंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही सड़क मार्ग के उपयोकर्ताओं को सुविधा के साथ ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है।

रद्द होने वाली ट्रेनें 

  • 26 को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 26 और 29 को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 27 को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 27 को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 28 को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 28 को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 29 को गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 29 को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 29 को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी।


देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें  

  • 26 सितंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस को 2 घंटे देरी से रवाना की जाएगी।


गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें 

  • 29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।