Share this News
कोरबा : कटघोरा के वार्ड नंबर 14 कसनिया में दो दिनों से बिजली और पीने के पानी की सप्लाई नहीं होने से परेशान वॉर्डवासियों ने सड़क जाम कर दिया। महिला, पुरुष और बच्चों समेत वॉर्डवासियों ने बिलासपुर से अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया, जिससे आवागमन आधा घंटे तक बाधित रहा।
मौके पर पहुंचे कटघोरा पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों ने वॉर्डवासियों को समझाइस देने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी समस्या के निराकरण पर अडिग रहे। वॉर्डवासियों ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
वॉर्डवासियों ने बताया कि बिजली और पानी की समस्या के कारण उनकी दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वे कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।
कटघोरा नगर पालिका प्रशासन को जल्द से जल्द समाधान निकालने की आवश्यकता है, ताकि वॉर्डवासियों को राहत मिल सके। इस मुद्दे पर वॉर्डवासियों ने प्रशासन से जवाब मांगा है और समाधान की मांग की है।
इस बीच, प्रशासन ने वॉर्डवासियों को आश्वासन दिया है कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। लेकिन वॉर्डवासियों ने स्पष्ट किया है कि वे अपनी समस्या के समाधान तक आंदोलन जारी रखेंगे।
प्रशासन की समझाइए के बाद… शाम 4 बजे बिजली बहाल करने का दिया आश्वासन.. जाम हुआ समाप्त