Share this News
कोरबा पाली / 15 सितम्बर 2024 (KRB24NEWS)
महिला एवं बाल विकास परियोजना पाली अंतर्गत सपलवा सेक्टर में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में कुपोषण हटाने की शपथ लेते हुए विविध कार्यक्रम हुए. पूरे प्रदेश में इन दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण माह मना रहा है. इसकी झलक शिविर मे भी देखने को मिला. मबवि विभाग द्वारा पांच बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया.कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम के द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया.
महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 8 बच्चों को सुपोषण टोकरी का वितरण किया गया. विभाग की तरफ से छत्तीसगढ़ी व्यंजन, अनाज,मिलेट एवं विभिन्न प्रकार की सब्जी, फल का स्टाल प्रदर्शनी लगाया गया. तिरंगा भोजन प्रदर्शनी मे आकर्षण का केंद्र रहा.
जिसे समस्त लोगों के द्वारा चलाया गया. पोषण माह को इंगित करते सेल्फी जॉन बनाया गया. इस कार्यक्रम में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी गजेंद्र देव सिंह, परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रतिमा पांडे, श्रीमती हेमलता वर्मा, श्रीमती अन्वेष दीवान, पर्यवेक्षक श्रीमती विजय साहू, श्रीमती ठीक बाई ,ज्योति सोनी एवं सपलवा सेक्टर के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे.