Share this News
कोरबा पाली/ 15 सितम्बर 2024 (KRB24NEWS)
पाली छत्तीसगढ़ सरकार में छात्राओं के लिए चल रही सरस्वती साइकिल योजना से शासकीय हाई स्कूल सपलवा की छात्राएं लाभान्वित हुई। सरस्वती साईकिल योजनांतर्गत जनपद सदस्य राजकुमार कँवर ने 35 छात्राओं को साईकिल वितरण किया। जनपद सदस्य राजकुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है।सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है।
यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है। साथ ही स्कूलो से उनकी दूरिया मिटाने का कार्य सरस्वती साईकिल योजना के माध्यम से कर रही है जिससे आज बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है इससे बालिकाओं के शिक्षा में बाधा बनने दूरिया तो दूर हुई है साथ ही बालिकाओं के स्कूल छोड़ने की दर में भी कमी आई हैं.कार्यक्रम में मुख्य रूप से smdc के अध्यक्ष रोहिल राज ग्राम पंचायत सपलवा के सरपंच खुशबू सिंह उपसरपंच आशित कुमार प्राचार्य जे. एस.कँवर एवं समस्त व्याख्याता एवं सपलवा के ग्रामीणजन मौजूद रहे।
संतराम पटेल पाली