Share this News

कटघोरा 14 सितम्बर 2024 (KRB24NEWS)

कटघोरा स्थित त्रिलोकी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस पर कविता, कहानी, भाषण, गीत आदि की प्रस्तुति दी साथ ही विद्यालय के हिंदी अध्यापक श्री राजेश मधुकर ने हिंदी दिवस पर प्रेरक कविता सुनाया।अध्यापिका श्रीमती अन्नपूर्णा वर्मा ने हिंदी दिवस क्यों मनाते है? के बारे में बताया।एवं सुश्री पूजा साहू मैडम ने कविता सुनाकर इस कार्यक्रम को हिंदीमय बना दिया।* *विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डॉ.मोना ठाकुर जी हिंदी की महत्ता को बताते हुए कहा की हिंदी हमारी राजभाषा के साथ – साथ मातृभाषा भी है। साथ ही सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी।