Share this News
कोरबा : कोरबा के सिटी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश जारी है।
घायल युवक की पहचान गोलू नाई (श्रीवास) के रूप में हुई है, जो पुरानी बस्ती का निवासी है। हमला तुलसी मार्ग (गांजा गली) में हुआ, जहां आरोपी विशाल बत्रा ने गोलू पर चाकू से हमला किया। गोलू को अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हमले की वजह पुरानी रंजिश थी।
पुलिस ने आरोपी विशाल बत्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।