Share this News
कोरबा : औद्योगिक नगर के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नए बस स्टैंड में आज सुबह एक शव देखे जाने से लोग हरत में पड़ गए। अस्पताल की ड्रेस और हाथ में आरसी किट लगे होने से अनुमान लगाया गया कि वह किसी अस्पताल में भर्ती रहा होगा और फिर वहां से इसी स्थिति में आ गया। बाद में उसकी पहचान राजू खूंटे के नाम से हो गई। सीएसईबी चौकी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस ने जांच करने की बात कही है।
शनिवार को सुबह उस वक्त कोरबा कें नए बस स्टैंड क्षेत्र में सनसनी फैल गई जब यहां के बस ऑपरेटर और यात्रियों ने एक शव को दिखा । पहले इस बारे में चर्चा होती रही फिर सीएसईबी पुलिस को अवगत कराया गया। कुछ देर में पुलिस के अलावा और भी लोगों की भीड़ मामले का सच जानने को लेकर यहां पर इक_ी हो गई। सीएसईबी चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि मृतक के शरीर पर सरकारी अस्पताल की ड्रेस मौजूद थी और उसके बाएं हाथ में आरसी किट लगी हुई थी। इससे पता चलता है कि वह कुछ दिन से अस्पताल में भर्ती रहा होगा और बार-बार इंजेक्शन और अन्य प्रक्रिया के लिए नर्सिंग स्टाफ ने यह व्यवस्था की होगी।
यहां वहां जानकारी भेजने के दौरान स्पष्ट हुआ कि मृतक राजू कुर्रे है जो कोरबा से बिलासपुर के बीच चलने वाली राजधानी ट्रैवल्स की बस में हेल्पर का काम करता था। कुछ दिनों से वह ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। शुरुआती जांच में मालूम चला कि बीमार पडऩे पर वह कटघोरा के अस्पताल में भर्ती हुआ था और वहां पर उसकी चिकित्सा जारी रही। संबंधित ड्रेस वहां की बताई जा रही है। हाथ में चिकित्सा सहायक सामग्री के मिलने से काश लगाया गया कि वह डिस्चार्ज होने से पहले वहां से बाहर आ गया। कोरबा में उसका शव मिला है। इस घटना के पीछे क्या कारण हो सकता है, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। यहां उसका शव मिलने की स्थिति में पुलिस भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत मर्ग कायम कर रही है और फिर अगली कार्रवाई करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर वास्तविक तथ्य स्पष्ट हो सकेंगे और इस आधार पर प्रकरण में सही राय बनाई जा सकेगी।