Share this News

रायगढ़ : नेशनल हाइवे 49 में बेतरतीब तरीके से खराब हो या समान्य तौर से भारी वाहनों को चालकों द्वारा लापरवाही करते हुए खड़ी कर देते है। इससे गाहे- बगाहे दुर्घटना भी होती है। ऐसे ही एक दुर्घटना शुक्रवार देर शाम नेशनल हाइवे चारभाटा सीजी-13 ढाबा के पास ब्रेकडाउन में खड़ी ट्रक से कार टकरा गई।

इस हादसे से कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जबकि कार चला रहा व्यक्ति चोटिल हो गया। घायल का नाम कृष्णा कुमार सोनू मुड़ा बताया जा रहा है। वह अपनी दो बच्चे और पत्नी के साथ वापस घर रायगढ़ लौट रहा था। दूसरी घटना चपले चौक में देर रात दो कार की आपस मे जबरदस्त तरीके से भिंड़त हो गई। इससे दोनो कार पलट गई। कार में सवार लोग इससे चोटिल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्य मार्ग तमनार के धौराभांठा में देर रात करीब 1 बजे दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। मृतक युवक नीरज गुप्ता उर्फ मनवा उम्र 26 वर्ष घर से रात में खानाकर सोने के लिए दुकान जा रहा था। इस बीच उड़ीसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने युवक को चपेट में लिया है। इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। एक ही रात में तीन दुर्घटनाओं से लोगो मे बेतरतीब वाहनो के परिचालन से काफी नाराजगी है।