Share this News

पिथौरा : पिथौरा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। यह लाश ग्राम डुमरपाली से जामपाली के बीच सूखा नाला के पास मिली है। जिसके बाद घटना जानकारी मिलते ही 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुँच कर जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात वाहन की ठोकर से चोट लगने पर उक्त व्यक्ति की मौत हुई है। बागबाहरा मुख्य मार्ग पर मचका नाला में सोमवार को एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। मृतक का शव नाला में तैर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि युवक नाले में गुड़ाखु घिसने के लिए गया रहा होगा और पैर फिसलने से पत्थर में चोट आने से मौत हो गई। लेकिन युवक के शरीर में कहीं पर भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। तेंदूकोना थाना प्रभारी इन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि तेंदूकोना करीब दो किमी दूर मुख्य मार्ग पर स्थित मचका नाला में एक युवक की लाश तैरते हुए मिलने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी। टीम को भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण नाले के पास से गुजर रहे थे। तभी युवक की लाश को देख इसकी सूचना थाना में दी। सूचना पर दल बल के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पंचनामा कर शव को नाले से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान राजकुमार दीवान पिता जीवराखन दीवान (35) साल्हेभांठा (तेंदूकोना) निवासी के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया युवक तेंदूकोना में ही किराना दुकानों में हमाली का काम करता था। रोज की तरह सुबह 4 बजे घर से निकल गया था। 7 बजे बस स्टैंड तेंदूकोना में देखा गया था। उन्होंने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था। सोमवार को सुबह 4 बजे घर वालों को बिना बताए ही िनकला था। नाले के पास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना दी। पुलिस का मानना है कि युवक गुड़ाखु घीसने के बाद मुंह धोने नाले में उतर होगा। जहां पैर फिसलने से पत्थर में चोट आने व गहराई में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के द्वारा उनके परिजनों को युवक के लाश मिलने की सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।