Share this News

मूनगाडीह में आयोजित भागवत कथा में उमड़ रही भक्तों की भीड़,

कोरबा/पाली13 सितम्बर 2024 (KRB24NEWS)

भागवत भक्ति मनुष्य में सदमार्ग दिखाता है और सभी पापों को नष्ट करते हुए सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, भागवत कथा ही एक मात्र माध्यम है जिससे भगवान की प्राप्ति की जा सकती है किंतु भगवान की प्राप्ति के लिए इंसान का सरल और निश्छल होना जरूरी है,

भागवत कथा जीवन जिले की कला सिखाती है जिसके माध्यम से सभी अपने निष्ठा के साथ सरलता से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सकते हैं, उक्त बातें पाली विकासखंड के ग्राम मूनगाडीह में डिक्सेना (गौटिया) परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान कथा वाचिका पूज्या दीदी हेमलता शर्मा ने कही,

कथा श्रवण कर उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए, कथा 06 सितंबर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई है जिसका समापन 14 सितंबर को हवन सहस्त्रधारा तुलसी वर्षा,कपिला तर्पण के साथ होगा,कथा का लाभ भक्त जन भक्ति विमोचन चैनल के माध्यम से भी कर रहे है,

कथा के मुख्य यजमान श्रीमती कृष्णा देवी डिक्सेना,संगीता डिक्सेना,श्रीमती ममता मकसूदन डिक्सेना,श्रीमती देवकी दिलीप डिक्सेना,श्रीमती रोशनी संजू डिक्सेना,

गुनगुन,प्रतीक्षा,उदय,प्रतिमा,हेमा,मानसू,काजल,सुमित,रितिका ने आगामी बचे 2 दिन में कथा में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को उपस्थित होने की अपील की है।