Share this News

रजकम्मा (पाली)- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मदनपुर रजकम्मा में पाली तानाखार के विधायक माननीय तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम के मुख्य आतिथ्य, प्राचार्य राजीव जोगी की अध्यक्षता, जनपद सदस्य नीलेश यदु,कुलदीप सिंह मरकाम विधायक प्रतिनिधि,जाम बाई श्याम पूर्व जनपद अध्यक्ष पाली के विशिष्ट आतिथ्य में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।अतिथियों का स्वागत स्टाफ के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बैज,माला और तिलक रोली लगाकर किया।तदुपरांत संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य से सदन को अवगत कराते हुए बताया कि नवमी में अध्ययनरत एस टी,एस सी,बैकवर्ड क्लास की बालिकाओं और अन्य वर्ग के बीपीएल बालिकाओं को विद्यालय आने जाने की सुविधा के लिए सरस्वती सायकल वितरण योजना का लाभ प्राप्त होता है।विधायक मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन की यह महती योजना बेटियों की शिक्षा की राह को आसान बनाती है।

प्रत्येक विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करके नियमित पठन-पाठन ,नशा पान से दूर रहते हुए अनुशासित रहने को कहा।नीलेश यदु ने कहा कि सायकल पाने से दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली बालिकाओं के समय की बचत होगी उसका उपयोग वे पढ़ाई में कर पाएंगी।विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम ने अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए बताया कि पूर्व में हम इन सुविधाओं के अभाव में कठिनाइयों को पार करके नियमित अध्ययन और खेलकूद में अव्वल रहते थे।प्राचार्य जोगी ने अल्प समय के आमंत्रण से विधायक महोदय के विद्यालय आगमन पर हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया और बालिकाओं को प्राप्त नवीन सायकल से समयगत विद्यालय पहुँचने को प्रेरित किया।अंत मे विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने अपने करकमलों से 18 अनुसूचित जनजाति,10 अन्य पिछड़ा वर्ग और4 अनुसूचित जाति की बालिकाओं को सायकल वितरित किया।कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल एवं आभार पुष्पक साहू ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में कुमुदिनी राम,कल्पना कुजुर,अर्चना किंडो,कुश बघेल,भोला अहीर का सक्रिय योगदान रहा।