Share this News

कोरबा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मेडिकल कॉलेज के सामने मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जहां इस हादसे के बाद शव को जिला मेडिकल कॉलेज में रखवाया गया। जहां मृतक के परिजनों किसकी सूचना दी गई बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने शव को जिला मेडिकल कॉलेज परिसर के गेट के सामने रखकर चक्का जाम कर दिया जहां सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कथा लग गई वहीं कुछ समय के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में मरीज और उनके परिजनों को भी आने-जाने के लिए रोका गया देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

इस जाम में स्कूल बस और कई चार पहिया और दुपहिया वाहन फंस गए जिसमें लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण सड़क पर शव रखकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिए।मृतक के बड़े भाई लक्ष्मण प्रसाद पटेल ने बताया कि मृतक की शादी को महज 3 साल हुए हैं और उसके एक बच्ची भी है ऐसे में ट्रक मालिक की ओर से मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा राशि, आयुष्मान विभाग में उसकी पत्नी को नौकरी और मुख्य मार्ग शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों पर प्रतिबंध इसके अलावा ब्रेकर की मांग कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते हैं सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइए से दे रही है लेकिन उसके बावजूद भी परिजन जब तक उनके मांगे पूरी नहीं होंगे तब तक शव को लेकर सड़क पर बैठे हुए हैं और आंदोलन जारी है।कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि कल हादसे के बाद पोस्टमार्टम कराया गया इसके बाद आज परिजन चक्का जाम कर दिए है। आगे मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक 26 वर्षीय काशीराम पटेल जिला स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान में काम करता था और मंगलवार की शाम काम करके घर वापस लौट रहा था तभी इस दौरान एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।