Share this News

बिलासपुर : चकरभाठा बस्ती निवासी ड्रायवर के घर अंदर आंगन में खड़ी बाइक को किसी ने आग लगा दी। रात में जलने की बदबू आने पर जब नींद खुली तो पता चला उसकी गाड़ी जल रही है। गाड़ी में लगी आग को बुझाने के बाद पीड़ित ने चकरभाठा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार चकरभाठा बस्ती निवासी दीपक कौशिक (24) ड्राइवर हैं। पीड़ित दीपक ने बताया कि रात को 10 बजे घर पहुंचा और बाइक क्रमांक सीजी 10 एएम 5748 को घर के आंगन में खडी करके सो गया था। रात लगभग 12.30 बजे आंगन से धुआं व बदबू आने पर बाहर निकले तो देखा बाइक से आग की लपटें उठ रही थीं।

बाइक को जलता देख दीपक ने अपनी मां और पत्नी को आवाज देकर उठाया और किसी तरह से पानी डाल कर बाइक में आग पर बुझाने के बाद चकरभाठा थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार बाइक जलने से उसे 30 हजार का नुकसान हुआ है। शिकायत पर चकरभाठा पुलिस अपराध दर्ज कर मामले में अज्ञात आरोपित की तलाश कर रही है।