Share this News
रजकम्मा (पाली)-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य पुष्पक साहू के मुख्य आतिथ्य ,विनोद जायसवाल की अध्यक्षता में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में उत्साहपूर्ण मनाया गया।सर्वप्रथम माँ सरस्वती और राधाकृष्णन के तैल चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
योगिता महंत ने गुरु महिमा पर सुंदर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया।विनोद जायसवाल ने संसार मे गुरु को पारस बताते हुए शिष्य रूपी लोहा को भी स्वर्ण बनाने की क्षमताओं से गुरु को परिपूर्ण बताया।गुरुनानक -लहीना,धौम्य-आरुणि, द्रोण-एकलव्य के प्रेरक प्रसंग सुन छात्र अभिभूत हुए।मुख्य अतिथि पुष्पक साहू ने गुरु के स्थान को गोविंद से ऊंचा बताया।कुमुदिनी राम ने शिक्षक को समदर्शी और शिष्य को अपने से भी ऊंचे पदों के लिए सज्ज करने वाला बताया।कमलेश्वरी साहू ने वेद,पुराण ,उपनिषद के माध्यम से विद्यार्थियों को सतत संघर्षरत रहने को कहा।
कल्पना ने छात्रों को अनुशासन की सीख दी।अर्चना किंडो ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर अनुचित और उचित का बोध कराया।ऋचा ने सुंदर कविता का पाठ किया।तनीषा और मनीषा ने भाषण के माध्यम से सर्वपल्ली के जीवनी ,प्रशासनिक पदों से लेकर राष्ट्रपति बनने और भारत रत्न प्राप्ति के बारे में बताया।शिक्षकों के लिए विद्यार्थियों ने तात्कालिक नृत्य,गीत,कविता, शायरी का आयोजन किया।चुनौतियों को स्वीकारते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।श्रीफल और कलम से सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया।कुश बघेल ने सभी कक्षा के लिए उपहार प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन सिमरन और प्रशांत ने किया।कार्यक्रम में भोला अहीर की विशेष भूमिका थी।