Share this News

कवर्धा : जिले के चिल्फी घाटी में तेज रफ्तार के कहर से एक बाईक सवार की मौत हो गई. बाइक सवार को घाटी में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, ठोकर इतनी तेज थी कि युवक का एक पैर टूटकर अलग हो गया. बाइक सवार को तुरंत अस्पताल में में भर्ती कराया गया जहां उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. यह दुर्घटना रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर स्थित चिल्फी घाटी के इलाके में हुई है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जगजीवन बंजारे (45 वर्ष) के रूप में की गई है, जो मोहगांव का निवासी था. के रूप में हुई है. वह बाइक पर सवार होकर चिल्फी घाटी के एनएच 30 से गुजर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उसका एक पैर टूट कर अलग हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

इस मामले में चिल्फी थाना पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. अज्ञात वाहन और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.