Share this News

कोरबा पाली/ 31 अगस्त 2024 (KRB24NEWS)

पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुडबुड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत में शीतला स्व सहायता समूह की महिलाओ को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने के लिए कचरा उठाने वाला साइकिल रिक्शा प्रदान किया गया। अब कचरा कलेक्शन करने वाली महिलाओं को राहत मिलेगी। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बुडबुड अंतर्गत सोलह वार्ड हैं। वर्तमान में प्रत्येक वार्डों में महिलाएं गिला और सूखा कचरा घर-घर जाकर इकट्ठा करतीं हैं। इसलिए पंचायत ने महिलाओं के काम को सुविधाजनक बनाने के लिए 2 कचड़ा साइकिल रिक्शा मांग किए थे जिसके मिलने पर स्व सहायता समूह की महिलाओ को दिया गया।

गंदगी से निजात

-रिक्शा मिलने से समय पर कचरा उठेगा। क्योंकि रिक्शा से महिलाएं समय से वार्ड म पहुंचकर घरो से कचरा लेकर सीधे रिक्शा में डालकर ले जाएंगी।

जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती हरेलीबाई बिंझवार,कीर्ति बिंझवार, सचिव पूनम वैशवाडे , नरेंद्र सिंह परिहार, मनहरण, अवधेश वैशवाडे, उर्मिला नायक, अंशुलाल ,रामफल, शत्रुघन,सक्रिय महिला संतोषी कैवर्त ,सरस्वती ,सरोजनी ,आदि मौजूद रहे।