Share this News

बिलासपुर : तोरवा क्षेत्र के हेमूनगर ओवरब्रिज के पास स्थित डेयरी में घुसे चोर ने करीब 10 हजार रुपये पार कर दिए। चोरी की यह घटना डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। इस फुटेज में कुछ सुराग मिले हैं। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तोरवा क्षेत्र में रहने वाले भूपेंद्र यादव हेमूनगर ओवरब्रिज के पास डेयरी का संचालन करते हैं। रविवार की रात वे डेयरी बंद कर अपने घर चले गए थे। सोमवार की सुबह जब वे अपनी दुकान में पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ था। दराज में रखे हुए करीब 10 हजार रुपये गायब थे। उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी।

इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी का फुटेज चेक किया तो एक व्यक्ति दराज से रुपये निकालते दिखाई दे रहा है। उसने अपना चेहरा अपने ही शर्ट से ढक रखा है। इसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पार रही है। डेयरी संचालक ने सीसीटीवी का फुटेज पुलिस को सौंपकर चोरी की शिकायत की है। इसके आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।