Share this News

कटघोरा : भारतीय कलचुरि जायसवाल समवर्गीय महासभा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक झांसी में आयोजित की गई थी।जिसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना,राष्ट्रीय सचिव विनोद जायसवाल, क्षेत्रीय महासभा कटघोरा पाली के अध्यक्ष बृजमोहन डिक्सेना,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य द्वय ओमप्रकाश डिक्सेना एवम शिवशंकर जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जहाँ राष्ट्रीय जायसवाल सभा के संरक्षक एवं कोरबा के पूर्व सांसद डॉ बंशीलाल महतो को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

समवर्गीय महासभा में सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा का विलय समाज की एकता का द्योतक है।आगामी कार्यकारिणी की बैठक निकट भविष्य में राजस्थान कोटा में एवं मार्च अप्रैल 2025 तक महाधिवेशन वाराणसी में किये जाने का निर्णय लिया गया।

उपस्थित समाजजनों को रामराजा सरकार मंदिर ओरछा और पीताम्बरी माई दतिया का दर्शन कराया गया।