Share this News

कोरबा पाली/12 अगस्त 2024 (KRB24NEWS)

विश्व आदिवासी दिवस पर हाई स्कूल मैदान में विशाल सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, श्याम सिंह मरकाम महासचिव गोंगपा और अन्य अतिथि वक्ताओं ने कहा कि दादा हीरा सिंह मरकाम ने गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की स्थापना आदिवासियों की एकता, अखंडता, उनकी संस्कृति सभ्यता को अक्षुण रखने, वृहद आदिवासी समाज में शिक्षा और जागरूकता लाने के लिए नींव रखी थी। अब उनका यह सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है। इसे और मजबूती देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए।हाई स्कूल मैदान में विशाल सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम और श्याम सिंह मरकाम महासचिव गोगपा और अन्य अतिथि वक्ताओं ने कहा कि

दादा हीरा सिंह मरकाम ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की स्थापना आदिवासियों की एकता ,अखंडता, उनकी संस्कृति सभ्यता को अक्षुण रखने, बृहद आदिवासी समाज में शिक्षा और जागरूकता लाने के लिए नीव रखी थी,अब उनका यह सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है. इसे और मजबूती देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए. जल जंगल जमीन के सही मायने में रक्षक हम ही है. आज विकास के नाम पर अस्तित्व मिटाया जा रहा है. वह बर्दाश्त नहीं होगा. हम सब भी इस विकास के मुख्य धारा में जुड़ना चाहते हैं, लेकिन अपनी संस्कृति और सभ्यता की कीमत पर नहीं. आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा. मूल निवासियों को बांटने का जो प्रयास चल रहा है, उसे सफल नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए हमें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी. हम सब को इसके लिए तैयार रहना है और संकल्प ले कि 2028 में प्रदेश में हमारी सरकार हो और हमारा मुख्यमंत्री हो. आदिवासी समाज वोट बैंक नहीं है. अन्य दलों ने झूठे सपने दिखाकर आदिवासियों के नाम पर वोट मांगा और सरकारे बनाई है ,लेकिन अब और नहीं. हमें एकजुट होकर संगठित होकर लड़ाई लड़नी होगी.मूलनिवासी समुदाय के युवा अब अपने पूर्वजों का इतिहास को समझने और जानने लगे है कि अब हमें स्वयं जागकर समाज को जागृत करने के साथ बदलाव करने की जरूरत है। इसलिए अपने पुरानी पीढ़ी आदिवासी समाज को व्यापक और सर्वमान्य रूप प्रदान करने के िलए अब बड़े स्तर पर गांव गांव जाकर आयोजन करने का विचार करना होगा।

सम्मेलन के मुख्य अभ्यागत अतिथि

श्री तुलेश्वरहीरा सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार ,अजय प्रताप सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद, श्याम सिंह मरकाम महासचिव गोगपा,जामबाई श्याम सभापति जेवरा महासभा, निर्मल सिंह मरकाम सभापति,विशाल सिंह कोराम, मोहन सिंह ओडे, भजन सिंह मरावी ,संतोषी देवी पेंद्रो, उर्मिला राय सिंह मरकाम, कोतिमा देवी सलाम, दूज कुंवर मरकाम रामायण देवी कुसरो, गोमती मरकाम ,गणेश मरपच्ची, प्रभु चौहान ,कुलदीप सिंह मरकाम विधायक प्रतिनिधि व प्रदेश संगठनमंत्री गोगपा , सुनील अग्रवाल ,कीर्ति लाल बिंझवार, जीत लाल बिंझवार, अनिल मरावी,जगत नेताम,कमल दास, सिलवंत जगत,विकास जगत,प्रमोद मेश्राम,सत्येंद्र आयाम,पुरुषोत्म टेकाम,कन्हैया जगत,चंद्रपाल मरावी,राधे,शोभा ध्रुव,राजेश जाटव आदि उपस्थित रहें।