Share this News

बिलासपुर : इलेक्ट्रिक गाड़ी में धमाके के बाद आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मोहल्ले के लोगों की सतर्कता से परिवार की जान बच गई. महिला और बच्ची का चेहरा झुलस गई है. यह घटना सरकंडा के स्वर्णिम ऐरा कॉलोनी की देर रात की है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल से फैली आग घर तक पहुंचने से घर का सामान जलकर खाक हो गया. ई-व्हीकल के बाजू में खड़ी बाइक भी जल गई. परिवार वालों ने घर के पीछे के रास्ते से निकलकर अपनी जान बचाई है. मोहल्ले वालों ने पानी और रेत से आग पर किसी तरह काबू पाया. सरकंडा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
