Share this News

कोरबा/कटघोरा 16 जुलाई 2024 : कटघोरा थाना परिसर में स्थित थाना प्रभारी के आवास में आज दोपहर सांप घुसने से हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी का परिवार सांप के भय से सहमा हुआ था। सूचना पर पहुंचे कटघोरा के RCRS ग्रुप के स्नेक कैचर केशव जायसवाल ने कुछ देर की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सांप को दबोच लिया तब कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के परिवार ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कटघोरा थाना परिसर में स्थित कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के आवास में परिजनों ने अंदर सांप देखा तो उनकी चीख निकल गई। सांप करीब पांच फीट लंबा था और आहट आने पर कमरे में रखे सामान के पीछे छिप गया था। इसकी खबर लगने पर थाना परिसर में रहने वाले परिवार के लोग भी वहां आ गए। इसकी सूचना लोगों ने कटघोरा के RCRS ग्रुप के सक्रिय स्नेक कैचर केशव जायसवाल को दी। केशव जायसवाल ने परिसर स्थित थाना प्रभारी के आवास में पहुंचे और अनुमान लगाते हुए कमरों में सांप की तलाश की तो वह सामान के पीछे दुबका नजर आया। केशव जायसवाल ने जैसे ही रेस्क्यू कर सांप को पकड़ने का प्रयास किया तो व खिड़की पर चढ़कर भागने लगा लेकिन केशव जायसवाल को सांप को पकड़ने में कुछ देर की मशक्कत लगी।कमरे से दबोचे गए सांप को लेकर जब केशव जायसवाल बाहर आए तो वहां रहने वाले परिवार के लोग घबराए हुए थे। केशव जायसवाल ने बताया कि करीब 5 फीट लंबा यह सांप धमना ( Red anak ) प्रजाति का है। यह अधिक जहरीला तो नहीं होता लेकिन फुर्तीला होने की वजह से पकडऩा मुश्किल होता है। ठंड बारिश से बचने के लिए सांप खुले मैदान से होकर कमरे में घुसा था। इस सांप को पिटारे में बंद कर केशव जायसवाल उसे जंगल में छोडऩे ले गए तब परिवार के सदस्यों को राहत हुई।