Share this News

कटघोरा 4 सितम्बर ( KRB24NEWS ) : कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दफ्तर के आवक-जावक शाखा में तैनात महिला कर्मी व वार्ड क्रमांक 10 का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पौड़ी में कार्यरत तीन स्वास्थ्य कर्मी भी जाँच में पाजीटिव आए है। सभी को सावधानीपूर्वक सीपेट में दाखिल करने की तैयारी की जा रही है. संक्रमितों की हिस्ट्री ट्रेसिंग व प्राइमरी सम्पर्क की तलाश की जा रही है.