Share this News
पाली03 सितंबर(krb24news) : कोविड 19 के दौरान लॉकडाउन पाली में बिना मास्क पहने हुये बेवजह घूमने व प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर व उपनिरीक्षक अशोक शर्मा , प्रधानआरक्षक प्रवीण नरड़े, आरक्षक किशन जोशी, राजेश राठौर थाना स्टाप के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालो के ऊपर कार्यवाही की गई, व पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर जी के द्वारा पाली में कोरोना संक्रमित का बढ़ता आंकड़ा आने से अपील की गईं कि बिना मास्क लगाए और बेवजह सड़कों में ना घूमे। दुकानों व चौंक-चौराहों में भीड़ जमावड़ा नही करें। साथ- साथ बिना मास्क के कहीं भी ना निकलें ! तभी कोरोना के बढ़ते फैलाव पर अंकुश लगाया जा सकता है।इस महामारी के बचाव हेतु कोई दवाई सार्वजनिक नहीं हुई है और सरकार अपने स्तर पर इस संक्रमण से जन-जन को जागरूक करते हुए, बचाव का पूरा प्रयास कर रही है।संक्रमण की जकड़ में आए अनेकों असमय काल के ग्रास में समा चुके है।कोरोना एक लंबे समय तक चलने वाला संक्रमण है। जिसका टीका जबतक आमजन के पहुँच में ना आ जाए तब तक सतर्कता एवं बचाव ही इसका वर्तमान में इलाज है।आमजन को भी इस दिशा पर सतर्क एवं जागरूक होकर एक दूसरे से जरूरी शारीरिक दूरी बनाए रखने की जरूरत है। और समय-समय पर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए मास्क पहनने की अनिवार्यता को समझने की आवश्यकता है।
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन कड़ी रणनीति में लगे हुए हैं। लगातार केस को देखते हुए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने भी लोगों से बेवजह ना घूमने पर अपील कर रही है, लेकिन कई असामाजिक तत्व ऐसे भी हैं जो रात होते ही फर्राटे से अपनी बाइक रोड पर दौड़ा रहे हैं। कोरबा पुलिस प्रशासन भी अभी सभी को समझाइश देकर छोड़ रही है, लेकिन अगर ऐसा ही होता रहा तो कोरोना की महामारी खत्म नहीं होगी बल्कि बात और हालात बिगड़ते रहेंगे। इसी कारण प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर बेवजह घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर समझाइश देकर छोड़े जा रहे है । तभी इस महामारी पर लगाम व अंकुश लगाया जा सकेगा।