Share this News
रायपुर04सितंबर(krb24news): छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आज सबसे अधिक 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जबकि 1688 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस बीमारी से 658 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हजार 723 पहुंच गया है. जिसमें से 19 हजार 608 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 781 है. वहीं अब तक प्रदेश में 334 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
आज मिले नए 1688 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 567, बिलासपुर से 268, दुर्ग से 165, कबीरधाम व रायगढ़ से 82-82, बालोद से 78, जांजगीर-चांपा से 72, राजनांदगांव से 70, जशपुर से 45, धमतरी से 38, सरगुजा से 35, महासमुंद से 34, गरियाबंद व नारायणपुर से 24, बस्तर से 23, कोण्डागांव से 19, बलरामपुर से 14, बेमेतरा व कोरबा से 12-12, कोरिया से 09, बीजापुर से 08, बलौदाबाजार से 03, अन्य राज्य से 04 मरीज शामिल है. सभी मरीजों की अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.