Share this News

कोरबा पाली/ 3 जुलाई 2024(KRB24NEWS):

शिक्षा की दृष्टि से हमारा प्रदेश व जिला सुदृढ़ हो,शासन की बहुआयामी योजनाएं अक्षरशः फलीभूत हों,स्कूल शिक्षा को बेहतर तब बना पाएंगे,जब हम पूरे समर्पण से इसे आत्मसात कर पाएंगे ,कोरबा जिला इस कार्य को करने कटिबद्ध है,इसी तारतम्य में आज जिला शिक्षा अधिकारी वजिला मिशन समन्वयक कोरबा टी.पी. उपाध्याय के द्वारा विभिन्न स्कूलों का बारीकी से अवलोकन किया गया।शिक्षा गुणवत्ता ,स्वच्छता, सुरक्षा को लेकर गम्भीर प्रशासन आज हायर सेकंडरी मुनगाडीह,हायर सेकंडरी माखनपुर,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुनगाडीह,माशा मुनगाडीह- विकास खंड पाली के सिविल कार्य विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी संस्थाओं के प्रमुख व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शासन की सभी योजनाओं का कडाई से पालन करने निदेश दिए गए।शिक्षक और सम्बंधित कर्मचारी प्रतिदिन स्कूल समय पर आएं, प्रतिदिन गृह कार्य व जांच कार्य स्कूलों मेंअनिवार्य रूप से हो।सभी विषयो की पढाई, कापी का जांच कार्य सुनिश्चित हो।जो छात्र स्कूल नही आ रहे।सभी शिक्षक उनके पालक से सम्पर्क करे।ध्यान रखे किसी भी सूरत में बालक और बालिका अप्रवेशी,शाला त्यागी न हो। गणित, अंग्रेजी, विज्ञान जैसे विषयों की विषयो का विशेष कोचिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे।आदि बातों का अवलोकन जिला प्रशासन की टीम टी.पी. उपाध्याय व मनोज पांडे ने किया ।