Share this News

बिलासपुर : मामूली झगड़े के बाद 15 साल के किशोर ने अपने 13 साल के चचेरे भाई पर चाकू चला दिया। घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के मंगला पासीद गांव का है। 15 साल के आरोपी किशोर का अपने चचेरे बड़े भाई के साथ झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद आरोपी ने उसके सगे छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। घायल बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया।
