Share this News
सूरजपुर : व्यवसायी के घर रात में घुसकर तलवार से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मुख्य आरोपी व्यवसायी की पत्नी निकली. पत्नी ने ही दो बॉयफ्रैंड्स के साथ मिलकर पति की हत्या कर लूट की साजिश रची थी. यह मामला जयनगर थाना क्षेत्र के लटोरी पुलिस चौकी का है.
25 जून की रात संजय अग्रवाल का परिवार खा-पीकर सो गया था. तभी रात्रि करीब 1.15 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति घर में चोरी करने के नियत से घुसे तब उनकी आहट और टार्च की रौशनी से संजय का नींद खुला. जब संजय ने उठकर कहा तभी उसपर एक व्यक्ति ने तलवार से प्राण घातक हमला कर दिया. हमला के बाद आवाज सुनकर उसके पिता सुभाष अग्रवाल भी सामने आए तो आरोपियों ने हमला कर दिया. जिसके व्बाद घर में चीख पुकार मची तो पास के फौजी ढाबा से कुछ लोग आए. वहीं हमलावर दोनों व्यक्ति वहां से भाग गए. मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी.
इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने संदेही व्यवसायी की पत्नी सुनीता अग्रवाल, जगेश्वर चौधरी और मिथलेश चौधरी को पकड़ा. पूछताछ पर सुनीता अग्रवाल ने बताया कि उसके पति का दूसरी महिलाओं के साथ संबंध था जिस कारण उसे ऐसा करने से मना करती थी. इसी बात पर दोनों का विवाद होता था. इसी बीच महिला का जगेश्वर और मिथलेश से परिचय हुआ और दोनों को बॉयफ्रेंड बना लिया. इसके बाद तीनों ने मिलकर साजिश रची. महिला ने दोनों को बताया कि पति घर में बहुत पैसा रखा है, घर वालों को मारकर पैसा चोरी कर ले जाएंगे और मिलकर बंटवारा करने की बात कही. इस दौरान 25-26 जून की दरम्यिानी रात्रि को कॉल कर महिला दोनों को बुलाई और जगेश्वर व मिथलेश ने इस घटना को अंजाम दिया.