Share this News

कवर्धा : जिले के बहरमूडा गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक 32 से ज्यादा लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि जिस पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति की जाती है, उसकी पाइपलाइन में लीकेज हो गया है। इस वजह से नाली का गंदा पानी घरों तक पहुंचने लगा और लोगों ने अनजाने में ही दूषित पानी का सेवन कर लिया, जिससे डायरिया फैल गया।

वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत की लापरवाही के चलते लोग डायरिया का शिकार हुए हैं। पानी की पाइपलाइन की सही देखरेख नहीं की जा रही थी, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। वहीं मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाया है साथ ही पीएचई के अधिकारियों को भी पानी की जांच के लिए सैंपल लेने बुलाया गया है। फिलहाल एहतिहात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को दवा का छिड़काव करने जागरूक कर रही है।