Share this News

रजकम्मा (पाली) 22जून 2024(KRB24NEWS)

-विश्व योग दिवस में तन मन और शरीर को निरोग रखने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं और ग्रामीण जनो का संयुक्त आयोजन प्राथमिक शाला रजकम्मा प्रांगण में सम्पन्न हुआ।बच्चों में मोटापे की समस्या को दूर करने और उनकी एकाग्रता बढ़ाने वाले योग उत्कटासन, वृक्षासन, सर्वांगासन पर ज्यादा फोकस किया गया।

हनुमानासन, मरीच्यासन ,त्रिकोणासन,उपविष्ट कोणासन,अनुलोम विलोम, शीर्षासन, शवासन के दैनिक अभ्यास से खुद को फिट रखा जा सकता है।योग दिवस के इस सामूहिक आयोजन में भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा यदु,पूर्व सरपंच सत्यनारायण ध्रुव,संकुल प्रभारी प्राचार्य पुष्पक साहू,वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल, कुमुदिनी राम,प्रधानपाठक प्रभा लकरा,

रवि चंद्रा,अर्चना किंडो,कांति कुर्रे,योगिता चौहान,पुष्पा सागर,मनोरमा रात्रे,लोकेश्वरी वैष्णव,संतोष वर्मा,राम अहीर,दुखी कश्यप,नीता खांडे,भोला अहीर,राजिशनी,छबि ,बंधन धीरहे सहित छात्र-छात्राएं और ग्रामीणजन उपस्थित थे।