Share this News

कोरबा पाली/20जून 2024(KRB24NEWS):
विश्व योग दिवस पर आर्ट ऑफ़ लिविंग पाली परिवार द्वारा निःशुल्क एक घंटे का योग सत्र आयोजित किया गया है आर्ट ऑफ़ लिविंग पाली परिवार द्वारा अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु अपील की गई है।योग अपने लिए और समाज के लिए बहुत ही लाभदायक है।इस संदेश के साथ मिलकर योग का उत्सव मनाने समय सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक स्थान हाईस्कूल मैदान के पास ओपन स्टेज में किया जायेगा।



