Share this News

कोरबा 18 जून 2024(KRB24NEWS):
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की हुई दर्दनाक मौत एक कि हालत गम्भीर
मृतक भुवनेश्वर सिंह 42 वर्षीय वही दूसरा मृतक बसंती कंवर 40 वर्षीय मनबोध सिंह 42 वर्षीय की हालत गम्भीर
कटघोरा थाना अंतर्गत कर्रा गांव की है घटना
खेत में जोताई करते समय बारिश होने पर पेड़ के नीचे बैठे थे तीनों घटना के बाद गांव में छाया मातम
कटघोरा पुलिस को दी गई सूचना घायल को कटघोरा के उप स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
