Share this News

सुकमा : जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. जिसके चलते सुरक्षा बलों ने जंगलों में माओवादियों के ठिकाने पर छापेमारी की और वहां से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. यह जानकारी खुद जिला पुलिस ने शुक्रवार को दी.

सुकमा पुलिस के एक अधिकारी ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की संयुक्त टीम ने कंगलटोंग जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान यह बरामदगी की है.

पुलिस अफसर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त टीम ने घटनास्थल से बैरल ग्रेनेड लॉन्चर सेल, राइफल कारतूस, थूथन लोडिंग बैरल और लकड़ी के स्पाइक्स, अन्य विस्फोटक, माओवादी दस्तावेज और स्नाइपर जैकेट बरामद किए हैं. आपको बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान जारी है. जिसके तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में छापेमारी की जा रही है. इस अभियान के चलते कई नक्सली सरेंडर कर चुके हैं और कईयों को सुरक्षा बलों ने ढ़ेर कर दिया है.