Share this News

कोरबा/कटघोरा 14 जून 2024 : 17 जून बकरीद पर्व को देखते हुए आज शुक्रवार को कटघोरा तहसील कार्यालय के एसडीएम सभागार में एसडीएम सरोज महिलांगे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कटघोरा, दीपका व छुरी नगर पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान एसडीएम सरोज महिलांगे ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान एसडीएम महिलांगे ने कहा कि क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तत्काल सूचना प्रशासन को दें।शांति समिति की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरोज महिलांगे ने कहा सभी लोग मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का त्यौहार मनाएं। त्यौहार के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सचेत है। उन्होंने कहा कि त्यौहार के पूर्व से ही इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है। किसी भी तरह के विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। *बैठक में बिजली समस्या की उठी आवाज़*बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक में कटघोरा नगर व आसपास के क्षेत्रों में बिद्युत व्यवस्था तथा विद्युत विभाग की लापरवाही व मनमानी को लेकर जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। लोगों ने बताया कि नगर में मेंटेनेंस के नाम पर घण्टो बिजली काट दी जाती है लेकिन मेंटेनेंस होने के बाद कि स्थिति जस की तस बनी रहती है। रोजाना दिन में कई दफा बिजली का गुल होना और अधिकारियों को फोन लगाने पर फोन नही उठाने की सबसे बड़ी समस्या है। एसडीएम श्री महिलांगे ने भी माना कि क्षेत्र में बिजली की समस्या सबसे बड़ी है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर होने वाली समस्या पर चर्चा की जाएगी।शांति समिति की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरोज महिलांगे, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, आर आई, कटघोरा थाना एएसआई आत्माराम कंवर,  दीपका थाना प्रभारी, दर्री थाना प्रभारी, दीपका नगर पालिका के अधिकारी, कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, पार्षद आत्माराम पटेल, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ मेमन, कटघोरा बीएमओ रुद्रपाल सिंह कंवर, पत्रकार संघ अध्यक्ष अजय धनोदिया, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना, प्रेस क्लब के सचिव शिव शंकर जायसवाल, विभागीय अधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहे।