Share this News

कोरबा पाली/5जून 2024(KRB24NEWS):
आज विश्व पर्यावरण दिवस है प्रति वर्ष 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, वन परिक्षेत्र पाली में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर NTPC के द्वारा आयोजित समर कैम्प के विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व के बारे में बताया गया, पर्यावरण का तात्पर्य पृथ्वी में जीवन विद्यमान है

जैसे जानवर, मनुष्य, सूरज की रोशनी, पानी, पेड और हवा जैसे घटक पर्यावरण का निर्माण करते है पर्यावरण का संतुलन बनाने के लिये हमे पर्यावरण से जुडे हर कड़ी को एक-दूसरे से जोड़ के रखना अति आवश्यक है यदि इसमें से एक कड़ी टुट गया तो विकाल रूप ले सकता है वर्तमान में पर्यावरण संतुलन न होने के कारण तेज गर्मी, अत्यधिक वर्षा, हो रही है।स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण को बचाने का शपथ लिया और पौधा रोपण किये इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा NTPC के विद्यार्थी शिक्षक उपस्थित थे।
