Share this News
बेमेतरा 29 अगस्त ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शिवनाथ नदी और सुरही नदी का बहाव खतरे के ऊपर हो रहा है। नदी किनारे 100 से ज्यादा गांव को अलर्ट किया गया है, नांदघाट क्षेत्र शिवनाथ नदी से ज्यादा प्रभावित है। क्षेत्र में कामसेन गांव टापू में तब्दील हो गए हैं, कई कच्चे मकान टूट गए हैं। मगरघटा, घोबघट्टी, तरपोंगी सहित कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है
वहीं सारंगढ़ में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कारण महानदी का जलस्तर बढ़ गया है, सारंगढ़-रायगढ़ नेशनल हाइवे मार्ग बंद हो गया है, प्रशासन ने सारंगढ़, बरमकेला, सरिया के 34 गांवों में अलर्ट जारी किया है। तटीय इलाकों में बसे गांवों के लोगों को ऊपरी जगह में जाने का निर्देश दिया गया है।