Share this News
नई दिल्ली 24 अगस्त ( KRB24NEWS ) : कांग्रेस कार्यसमिति की अहम एवं महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। इस बीच सोनिया गांधी की अध्यक्ष पद से इस्तीफ देने की पेशकश के बाद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। जिसके बाद कार्यसमिति की बैठक में ही आरोप को लेकर नया बवाल मच गया है।
दरअसल राहुल गांधी ने कहा कि जिन-जिन नेताओं ने पार्टी नेतृत्व में सुधार के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखा हैं वे सभी बीजेपी से मिले हुए हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर भड़के कपिल सिब्बल ने जवाब दिया है। कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि “हमारी भाजपा से मिलीभगत है” पिछले 30 सालों में कभी भी किसी मुद्दे पर बीजेपी के पक्ष में बयान नहीं दिया। फिर भी “हमारी भाजपा से मिलीभगत है”।
बीजेपी के साथ मिली भगत के बयान पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर वह किसी भी तरह से भाजपा से मिले हुए हैं, तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे। आजाद ने कहा कि चिट्ठी लिखने की वजह कांग्रेस की कार्यसमिति थी।
