Share this News

पाली/15 मई 2024(KRB24NEWS):

स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक शाला नुनेरा के कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में अंजू यादव श्ने सभी विषयों में विशिष्ट योग्यता के साथ 96.4% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।कु० अंजू यादव पिता – भारत राम यादव खेती किसानी माता – श्रीमती राजकुमारी यादव की सुपुत्री है।इस सफलता के लिये प्राचार्य श्री. आरती लहरे सहित शाला परिवार व शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकओं एवं अपने परिश्रम को दिया। इनकी रुचि कक्षा प्रथम से ही पढ़ने में भी । वह नियमित पढ़ाई करती थी विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में भी प्रथम स्थान प्राप्त करती थी। आगे NEET clear करके डाक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।

संत राम पटेल पाली