Share this News

हरदीबाजार 15 मई 2024(KRB24NEWS):

ग्राम बम्हनीकोना के आश्रित गांव डिंडोलभांठा में तीन दिवसीय अखंड नवधा रामायण कथा गायन का आयोजन सोमवार से समस्त ग्रामवासीयों के सहयोग से किया गया है

जो गुरुवार को भंडारा प्रसाद कर समापन किया जायेगा। इस धार्मिक आयोजन के प्रथम दिवस पर आयोजन के शुभारंभ पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल पहुंचे उन्होंने दीपक जलाकर श्रीफल तोड़ कर मानस मंडली का अभिवादन कर आयोजन का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल ने आयोजन को संबोधित करते हुऐ कहा की प्रभू श्री राम का गुणगान करने से ही आनंद उत्साह निरोगिता बनी रहती है और प्राकृतिक आपदा नहीं होती और गांव में शुद्ध वातावरण बना रहता है ,जहां श्री राम कथा या उनका गुणगान होता है।

वहीं उनके परम् सेवक(भक्त )भगवान हनुमान जी भी रहते हैं । उन्होंने सभी ग्रामवासीयों का अभिवादन किया और दो चौपाई कहीं। इस दौरान सरपंच घनश्याम सिंह नेटी,

रघुराज सिंह उईके, दुर्गेश कश्यप, दिलीप पटेल, जगदीश कश्यप, संतोष कश्यप,जीवराखन,अशोक कुमार,रामसाय, दीनानाथ,रामजी, गंगाराम नेताम, वासुदेव श्याम,कृपाल सिंह मरावी,आनंद सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

राजाराम राठौर हरदीबाजार