Share this News

12 वी का परीक्षाफल उत्कृष्ट, 10 वी का निराशाजनक

12 वी मे आदित्य 91 %,10 वी मे अपर्णा ध्रुव 92% टॉपर

कोरबा पाली 14 मई 2024(KRB24NEWS):

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा, लेकिन कक्षा दसवीं का परीक्षाफल महज 50% रहा. संस्था से कक्षा 12वीं में आदित्य श्रीवास्तव 91% अंक लेकर और कक्षा दसवीं में अपर्णा ध्रुव 92% लेकर प्रथम स्थान (टॉपर) पर रहे . कक्षा 12वीं में कला संकाय में 69 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए जिसमें 58 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे. इसमें तुलेश्वरी 80% ,कृष कुमार 70% अंक लेकर क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे. गणित संकाय में हरीश पटेल 72% अंक और हेमा प्रजापति 62% अंक लेकर क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया. विज्ञान संकाय में 76 छात्र छात्रों में 60 उत्तीर्ण रहे. इसमें कुसुम 78%, अंशु श्रीवास 68% रहे. कॉमर्स में परीक्षा परिणाम महज 45% रहा. 22 छात्र-छात्राओं में केवल 10 पास हुए और कोई भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण नहीं हुआ. सबसे अच्छा परिणाम कृषि संकाय का रहा.जिसमें 80 छात्र छात्रों में 68 उत्तीर्ण हुए. इसमें आदित्य श्रीवास्तव 91% अंक लेकर प्रथम और भारती 82% अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे.संस्था मे कक्षा दसवीं में 234 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए. जिसमें 117 ही पास हो पाए. इस तरह 50% छात्र-छात्राएं ही सफल हो सके. इनमें अपर्णा ध्रुव पिता सुरेश कुमार ध्रुव 92% अंक लेकर प्रथम स्थान ,अदिति पिता पूनाराम 88% अंक लेकर द्वितीय और दक्षिणा पिता रामकुमार 83% अंक लेकर क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया. संस्था से कक्षा दसवीं में 40 प्रथम श्रेणी, 71 द्वितीय श्रेणी और 6 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. दसवीं और बारहवीं दोनो कक्षाओं में संस्था की छात्राओं का सफलता का प्रतिशत सर्वाधिक रहा.संस्था प्रमुख मनोज सराफ सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने समस्त सफल विद्यार्थियो को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. वहीँ सफ़लता से चुके छात्र-छात्राओ को कड़ी मेहनत करने का संदेश भी दिया है.