Share this News

रजकम्मा (पाली11 मई 2024(KRB24NEWS):

-स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय हिन्दी माध्यम मदनपुर रजकम्मा हाई स्कूल सर्टिफ़िकेट परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा।भूमिका खांडे 600 में से 467 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।आर्यन खांडे और श्वेता अहीर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान में रहे।विद्यालय में दर्ज 35 छात्र-छात्राओं में से 34 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए,जिसमे सभी ने सफलता प्राप्त की।10 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी,21 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणीऔर 3 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।भूमिका खांडे ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों को और अपने माता -पिता को दिया।सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य राजीव जोगी,परीक्षा प्रभारी विनोद जायसवाल,पुष्पक साहू,कुमुदिनी राम,कमलेश्वरी साहू,कल्पना कुजुर,जनपद सदस्य नीलेश यदु,भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा यदु,पूर्व सरपंच सत्यनारायण ध्रुव ने शुभकामनाएं प्रेषित की।